ग्राम सूरनार हांदाल में शिक्षा, खेल, और संस्कृति के माध्यम से सामाजिक जागरूकता का छात्र मिलन समारोह

ग्राम गणराज्य सूरनार हांदाल कोशल जागा में शिक्षाखेलसंस्कृति_पर्यावरणों से सामाजिक संगठन को संवैधानिक अधिकार पर वैचारिक क्रांति लाने के लिए दिनाँक–30/10/2024 को बहुत ही अधिक जनसंख्या में शामिल हो कर ग्राम स्तर पर हर साल की भाँति इस साल भी छात्र मिलन समारोह का आयोजित किया गया था जो पुरे गांव के कक्षा -पहेली से कॉलेज तक का छात्र–छात्राएं और युवाओं के साथ नार्र के सभी कर्मचारी , जनप्रतिनिधि ,सियान ,मुखिया ,पटेल ,कोटवार,गायता,पेरमा, पालक/पालिका मिलकर इस छात्र मिलन समारोह को सफल बनाते हैं ।जिसमें जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता जैसे जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सोरी, आदिवासी युवा छात्र संगठन जिलाध्यक्ष– नंदू होड़ी ,आयसु उपाध्यक्ष–संतोष मंडावी ,ज्योति मरकाम ,सत्यभामा कश्यप अन्य युवा /युवतियां भी उपस्थित रहे साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता वह शिक्षा विभाग से जुड़कर लगातार शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लिए कार्य करने वाले ति. किशोर माड़वी , ति.भीमसेन माड़वी ,ति. कृष मंडावी ,ति. सोनू मंडावी अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।

युवा छात्र संगठन

जिसमें युवा छात्र संगठन के मार्गदर्शन से ग्रामीण स्तर पर स्थानीय लोगों के साथ गांव में खेल और प्रतियोगिता में नार्र के सभी छात्र/छात्राएं व लेया / लेयोरो से भाग लेकर कबड्डी, रस्सीकीच ,निबंध जैसे अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी भूमिका निभाकर शिक्षा से दूर जा रहे हैं ऐसे छात्र/छात्राएं को जोड़ते हुए नार्र (गांव) के महिला/पुरुष सभी को शिक्षा,स्वास्थ्य,संस्कृति,वेशभूषा, पर्यावरण संरक्षण संवैधानिक अधिकार , पारंपरिक ज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए सामाजिक बुराई और अंधविश्वास से दूर रहने का बताया गया है और जैविक पद्धति जैसे खेती करने का और स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ाने के लिए हमारे समाज के युवाओं ने प्रेरित किया गया है ।

गांव में खेल और प्रतियोगिता


सामाजिक कार्यकर्ता वह शिक्षा विभाग में जुड़कर कर तत्पर कार्य करने वाले ति. किशोर माड़वी का कहना हैकि :– शिक्षा सभी के लिए शांति एवं न्याय , स्वतंत्रता और समानता की दुनिया को प्राप्त करने का एक साधन है । इसलिए शिक्षा सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है । शिक्षा के बिना कोई भी अच्छा जीवन संभव नहीं है । यह मनुष्य की बुद्धि को शांत रखता है , उसके कौशल बुद्धि और विकसित करता है तथा उसे मेहनती बनाने में सक्षम बनाता है शिक्षा मानव समाज के लिए विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक ज्ञान , समझ और आत्मसमर्पण की भावना को विकसित करता है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देता है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। मानव विकास शिक्षा की मूलभूत आवश्यकता है । इसी के साथ छात्र समेलन समारोह में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं निबंधकर्ताओं को प्रथम / द्वितीय पुरुस्कार वितरण कर आयोजन समिति के सदस्यों और नार्र युवा छात्र संगठन अध्यक्ष – सनकू मंडावी , मनीष मंडावी ,चन्द्रभान मंडावी , शंकर मंडावी ,मोहन मंडावी सहित अन्य युवाओं की भूमिका से सम्पन्न हुआ हैं,जोहार ।

Female Team


📚 लेख ✍🏼
नंदू होड़ी
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (अनुसूचित क्षेत्र)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *