संसाधनों की कमी के कारणवश दक्षिण बस्तर के छात्र नहीं पहुंच पाते परिक्षा केंद्र पर
दन्तेवाड़ा : – आदिवासी युवा छात्र संगठन(AYSU) द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन मोड परीक्षा मांगने की बाबत ज्ञापन दिया गया है जिसमें –राष्ट्रीय स्तर परीक्षा बोर्ड NTA ,SSC ,IBPS ,LIC ,UGC NET ,CSTR NET ,CTET ,CUTET ,UPSC ,ETC द्वारा समय –समय पर विभिन्न प्रकार के प्रवेश परीक्षा योग्यता परीक्षा आयोजित किया जाना है । लेकिन राष्ट्रीय स्तर परीक्षा बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग ,बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।

इसे ज्ञात हो कि बस्तर संभाग में अतिसंवेदनशील एवं सुकमा ,बिजापुर, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा जैसे सुदूर आँचल में निवासरत होकर विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं । परीक्षा केंद्र रायपुर ,दुर्ग ,बिलासपुर की दूरी बहुत अधिक है आना जाना का आवागमन की असुविधा एवं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण ऐसे राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में चाहकर भी सम्मिलित नहीं हो पाते हैं। हम भविष्य को देखते हुए हमारे आने वाले युवा पीढ़ी को शिक्षा की लहरें झलकने के लिए बस्तर संभाग मुख्यालय में राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन मोड परीक्षा केंद्र की मांग किया गया है इस दौरान –28/04/2023 को AYSU जिलाध्यक्ष /युवा प्रभाग संभाग सहसचिव –नंदू होड़ी, AYSU जिला सचिव –प्रदीप होड़ी ,सहमीडिया -कपिल तामो ,सदस्य –देशान्त नेताम ,विनय वेक ,बलदेव सोड़ी सहित अन्य युवाओं ने भी मौजूद रहे हैं ।

written by – Nandoo Hodi