हान्दावाड़ा में धारा डोंगरी को बचाने के लिए हजारों मूलनिवासी का भव्य धरना प्रदर्शन

दिनांक – 23/02/23 से 25/02/23 तक माड़ क्षेत्र हान्दावाड़ा में हजारों ग्रामीण आदिवासी / मूलनिवासी समुदाय एक जुट होकर विरोध धरना रैली प्रदर्शन कर रहे हैंI धारा डोंगरी को बचाने के लिए हजारों आदिवासी /मूलनिवासी समुदाय के लोग रैली प्रदर्शन कर रहे हैंI रोड चौड़ाई करण , कैंप , खनिज सम्पदा, धारा (हंदावाड़ा) जलप्रपत में विभिन्न समस्याओं को रोक लगाने के लिए जिला – नारायणपुर, बीजापुर, दन्तेवाड़ा पर अन्य जगह रोड चौड़ाई करण बढा़वा नहीं देना ,पुलिस कैम्प नया नहीं ,वर्तमान में छिन्दनार नदी-केम्प इंद्रावती नदी उस पार नहीं जाना है, धारा मावली में मंदिर निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए, इन कुछ समस्याओ से ग्रस्त ग्रामीन धरना प्रदर्शन करने को बंधित है।

धारा डोंगरी बचाओ मंच और सयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति

आखिर मंदिर से विरोध क्यों ?

वहा के आदिवासी का कहना है मंदिर बनने से मंदिर से बनने से आदिवासियों का नीति नियम और नार व्यवस्था खत्म होगा, गांव के लोगों का जैसे- गायता, पेरमा, पटेल, सियान व आस – पास गांव के लोगों का ही परंपरा से चल रहा व्यवस्था बना रहे। इस धारा मावली में देवी – देवता एकमत होकर उसेंडी तादो पेन का 3 साल में एक बार पारम्परिक त्यौहार, जात्रा मनाया जाता है। इसमे शामिल होने वाले पेन – 1) बेड़मा 2) आरेक कोला। 3) गोयजोड़ 4) कपेडडार, साथ ही माता – 4 आते हैं – 1) पाल डोकरी 2) गंगादई 3 ) भैयरी डोकरी 4 ) माडरी टाकवड़ा में धारा मेटा में पूरे क्षेत्र के लोग 3 साल में एक बार शामिल होने वाले हमारे पूर्वजों का परंपरा बनाए रखने के लिए वर्तमान में जो आने – वाले पीढ़ी दर पारम्परिक तरिके से मनाते आ रहे हैं।

समिति के तत्वधान पर दिनाँक 23/02/23 से 25/02/23 तक चला प्रदर्शन

इसका दुसरा कारन यह है की जब मंदिर बनता है तो पर्यटन को बढावा मिलता है, और साथ ही मै बडी सड्के बनति है जिससे 30 गाव के लोगो की वन सम्पदा, संस्कृती, सभ्यता नष्ट हो जाएगा और संवैधानिक हक अधिकार के नियमों को पालन नहीं होगा, इस कारण जल – जंगल – जमीन को धीरे – धीरे विनाश होते जाएगा, इसलिए यह गांव का परंपरा ही उनका ही नार्र व्यवस्था ही नार गणराज्य हान्दावाड़ा का नीति, नियम होना चाहिये हैं I

अपनी मांग रखते हुये ग्रामीन

ग्रामिनो की मांग

ग्रामीनो का सिर्फ यही समस्याये नही है बल्की, उसको रोक लगाने के लिए आदिवासियों की माँग को लेकर –

(1) बस्तर में जेलों में फर्जी केश में फसे आदिवासियों को रिहा करो I

(2) नारायणपुर, ओरछा ब्लाक में गए हुए आश्रम स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी सभी पंचायतों में वापस भेजें और हर पंचायतों में हेंडपंप बनना चाहिए I

(3 ) हान्दावाड़ा को जलप्रप्रात में टूरिज्म और पर्यटन स्थल को बढ़ावा नहीं दिया जाए। जलप्रपात में आने जाने वाले लोग शराब, प्लास्टिक कचरा फेंककर पर्यावरण प्रदूषण फैला रहे हैंI

(4) धारा मेटा पहाड़ी उस तरफ के लोग बाजार , मेला, सभा जाने वाले को पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन परेशान नहीं करना हैं I

यह सभी चीजों को प्रतिबन्द के लिए हान्दावाड़ा ग्राम सभा में लोग बैठक में चर्चा किया गया।इसमें शामिल नार हान्दावाड़ा, हिकुल, थुलथुली, पोचावाड़ा, तुमरीगुंडा, कौरगांव, चेरपाल, पाऊरनार, कौशलनार के साथ सभी पंचायत के लोग धारा – डोंगरी मावली को बचाने के लिए हजारों आदिवासी पारम्परिक ग्राम सभा में उपस्थित होकर सभी चीजों को मांग किये हैं I इसलिए धारा डोंगरी बचाओ मंच और सयुक्त पंचायत जन संघर्ष समिति के आव्हान पर दिनांक – 23/24/02/23 से 25/02/23 तक माड़ क्षेत्र हान्दावाड़ा में हजारों ग्रामीण आदिवासी / मूलनिवासी समुदाय एक जुट होकर विरोध धरना रैली प्रदर्शन कर रहे हैं I

जोहार!

लेखक- नंदु होडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *